GotoCash App review | GotoCash App से loan कैसे मिलता है?
गोटोकैश एप क्या है? | GotoCash App से loan कैसे मिलता है?
इस महंगाई के समय में सभी के साथ यही स्थिति हो रही है। आपसे काफी भागने दौड़ने के बाद भी कोई पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाती है, और आप काफी परेशान रहते हैं। तो दोस्तों आज की यह पोस्ट आप ही के लिए हैं। आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले हैं,दोस्तों इस पोस्ट में हम बताएंगे आप किस तरह से अपनी जरूरतों के लिए ₹50000 तक का ऑनलाइन लोन घर बैठे ले सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव हो सकता है? कि हमें ₹50000 का लोन घर बैठे मिल जाए,
आज हम आपको ऐसे loan App के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको घर बैठे 50000 तक का लोन दे रहा है। दोस्तों इस ऐप का नाम है गोटोकैश ऐप (GotoCash App)। GotoCash loan App एक मोबाइल आधारित पर्सनल लोन एप है,
इसमें हम आपको बताएंगे GotoCash App से आप कितना रुपया उधार ले सकते हैं? पैसे लेने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है? GotoCash loan App से पैसा आपको कितने समय के लिए मिलता है? GotoCash App पर आपको कितने पर्सेंट ब्याज लगता है? और आप किस तरह से GotoCash loan App से loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं? यह सारी बातें और भी बहुत कुछ आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं। तो दोस्तों देर न लगाते हुए शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े –Home Loan: Online Apply - Instant Home Loan कैसे प्राप्त करें?
1.Gotocash loan app review| गोटोकैश एप क्या है?
GotoCash एक मोबाइल आधारित इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने वाली एप्लीकेशन है। जिसका उपयोग आप कहीं से भी कर सकते हैं। इस पर आपको ₹50 हजार तक का अल्पकालीन व्यक्तिगत लोन के लिए आवेदन का ऑप्शन मिल जाता है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, और आवेदन की प्रोसेस बहुत फास्ट है। आपको 5 मिनट में ही पता लग जाता है कि आपको यहां से लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा अगर आप का लोन का आवेदन अप्रूव हो जाता है,तो आपको इंसटैंटली आपके खाते में पैसा भेज दिया जाता है।
यहां से आप छोटे और बड़े दोनों टाइप के लोन ले सकते हैं। यह 100 % बिल्कुल ऑनलाइन Application है, इसकी शुरुआत 12 दिसंबर 2019 को हुई थी। यह एप्लीकेशन अब तक PlayStore से 10 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है।
2.GotoCash App से आप कितना रुपया उधार ले सकते हैं?
Gotocash app apk से आपको 20000 से 50000 तक का Loan मिल सकता है, इसकी समय अवधि 61 दिन न्यूनतम होती है और अगर नवीनीकरण की बात करें तो 162 दिनों तक अधिकतम हो सकती है।
इसे भी पढ़े –HDFC Bank Personal Loan Kaise Le | HDFC Bank Se Loan Kaise Milta hai | HDFC Personal Loan Apply Online
3.GotoCash App से लोन लेने के लिए किन-2 डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?
गोटोकैश ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, आपका फोटो, और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. इस सब का उपयोग आप जब Loan के लिए अप्लाई करते हैं, तब करेंगे और उसके बाद आपको वहां से लोन दे दिया जाता है।
4.GotoCash App से पैसा कितने समय के लिए मिलता है?
5.Gotocash app क्यों?
हमें Gotocash app से ही लोन क्यों लेना चाहिए, तो इसके लिए यहां पर निम्नलिखित कारण दिए गए हैं:
- आप Gotocash app से लेने के लिए कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- भारत का कोई भी व्यक्ति Gotocash loan app से लोन ले सकता है।
- Gotocash app से loan कम या बिना क्रेडिट इतिहास वाले व्यक्ति को भी मिल सकता है
- Go to cash loan app से आपको 5 मिनट के अंदर पता लग जाता है कि लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा।
- लोन की एप्लीकेशन की स्वीकृति होने पर आपको लोन तुरंत आपके खाते में भेज दिया जाता है। लोन का पेमेंट करने के लिए यहां पर आपको कई पूर्ण भुगतान विधियां मिल जाती हैं।
- अगर आप loan date से पहले लोन का भुगतान करते हैं तो आप पर किसी तरह का कोई चार्ज जुर्माना नहीं लगता है।
6.GotoCash App पर आपको कितने प्रतिशत ब्याज लगता है?
GotoCash apk पर अगर हम बात करें ब्याज दर की तो यहां पर अधिकतम ब्याज दर 0.095% प्रति दिन और अधिकतम ब्याज दर 34.7 % प्रति वर्ष है।
इसे भी पढ़े –ICICI Bank |Personal Loan:ICICI बैंक से Personal Loan के लिए कैसे Apply करें?
7.गोटोकैश से लोन लेने पर कितना प्रोसेसिंग शुल्क लगता है?
8.GotoCash App से loan कैसे मिलता है?
दोस्तों GotoCash App से loan लेने के लिए आपको निम्नलिखित काम करने पड़ेंगे।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आप को GotoCash App अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें
- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है
- उसके बाद आपको जरूरी जानकारी भरनी है और साथ में आपको जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं।
- इसके बाद आपको लोन के समझौते पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमति प्रदान करनी है।
- इसके बाद आपका आवेदन प्रोसेसिंग के लिए चला जाता है और 5 मिनट के अंदर आपको पता लग जाता है कि आपको loan मिलेगा या नहीं मिलेगा।
- अगर आपको loan मिलता है तो आपको कुछ समय के बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती है।
9.उदाहरण के लिए
उदाहरण: माना आपने 12 दिनों की अवधि के लिए ₹5000 ऋण के लिए लिए, जिस पर ब्याज दर 0.095% प्रति दिन है तथा प्रोसेसिंग शुल्क में कटौती करने के बाद दे ब्याज इस प्रकार होगा-
देय ब्याज = ₹ 5,000*34.7%/365*91 = ₹432.25
इसकी अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर): 182% है.
10.GotoCash App कस्टमर केयर नंबर?
अगर आप Go Cash apk के Customer Care से किसी तरह की भी कंप्लेन या कोई जानकारी लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नंबर से आप संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क करें:
कस्टमर केयर नंबर ईमेल: cc@gotocash.in
कस्टमर केयर नंबर: +91-9667799012
पता: एसएफ-221,2-मंजिल, आईटी कॉम्प्लेक्स, जेएमडी मेगापोलिस, गांव टिकरी, सोहना रोड, गुड़गांव हरियाणा - 122018
11.Is GotoCash RBI registered?
हां Gotocash app Powered by आरबीआई (RBI) रजिस्टर्ड एनबीएफसी(NBFC) माउंट शिखर फाइनेंस सर्विस लिमिटेड से संबंध है.
इस पोस्ट में आप ने जाना कि आप किस तरह से GotoCash App से ऑनलाइन ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं?आपको loan लेने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? आपको इस पर कितने प्रतिशत ब्याज देना होता है?इसके साथ आपने जाना कि Go Cash apk ऐप पर कितने दिनों के लिए आपको लोन मिल सकता है? यहां पर आप कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं, तो दोस्तों अगर आपको यहां से थोड़ी भी जानकारी मिली और आपको ही जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड के साथ शेयर करें. और हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिया उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
इसे भी पढ़े –Gold loan kya hai?| गोल्ड लोन कैसे मिलता है? |SBI बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें?